DU के गार्गी कॉलेज में नॉन टीचिंग स्टाफ की 23 पोस्ट पर की जाएंगी नियुक्तियां, देखें...

By: RajeshM Mon, 08 Jan 2024 5:49:35

DU के गार्गी कॉलेज में नॉन टीचिंग स्टाफ की 23 पोस्ट पर की जाएंगी नियुक्तियां, देखें...

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के गार्गी कॉलेज ने नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 23 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस जारी है। इच्छुक और निर्धारित योग्यता रखने वाले कैंडिडेट गार्गी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट https://gargicollege.in/job-opportunity/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस वेकेंसी के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन से 21 दिन के भीतर है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। कुल पदों में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट सहित अन्य पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

सीनियर पर्सनल असिस्टेंट : इसके लिए उम्र सीमा 35 साल है। आवेदक के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही सरकारी विभाग/यूनिवर्सिटी/आटोनॉमस बॉडी/पीएसयू/सरकार से मान्यता प्राप्त एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में प्राइवेट सेक्रेटरी/पर्सनल असिस्टेंट/स्टेनोग्राफर/एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी के रूप में काम करने का तीन साल का अनुभव होना चाहिए। डिकटेशन 10 शब्द प्रति मिनट की दर से 10 मिनट औसतन होनी चाहिए। साथ ही ट्रांसक्रिप्शन अंग्रेजी में 40 मिनट और हिंदी में 55 मिनट कंप्यूटर पर। इसके अलावा टाइपिंग, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेड शीट, इंटरनेट, ईमेल कम्युनिकेशन आदि की जानकारी जरूरी है।

लैब असिस्टेंट : इस पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है. साइंस सब्जेक्ट से 12वीं पास होना चाहिए।

जूनियर असिस्टेंट : अधिकतम उम्र सीमा 27 साल है। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। कंप्यूटर पर अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 35 शब्द और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

लाइब्रेरी अटेंडेंट : इसके लिए उम्र सीमा 30 साल है। 10वीं पास होना चाहिए। लाइब्रेरी साइंस/लाइब्रेरी एवं इन्फॉर्मेशन साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों और महिला आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटgargicollege.inपर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर जॉब अपॉर्चुनिटी पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद “नॉन-टीचिंग के स्थायी पद - 2024 के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन लिंक” पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com